पीलीभीत में दो पक्षों में मारपीट, 12 लोग घायल:पुरानी रंजिश को लेकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला

Sep 6, 2025 - 00:00
 0
पीलीभीत में दो पक्षों में मारपीट, 12 लोग घायल:पुरानी रंजिश को लेकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला
पीलीभीत के जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाकरगंज में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। बली शेर और सलीम पक्ष के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद ने देर रात हिंसक रूप ले लिया। घटना सलीम पक्ष द्वारा की गई गाली-गलौज से शुरू हुई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग बाकरगंज मस्जिद के पास लाठी-डंडे और तलवारों के साथ आमने-सामने आ गए। झड़प में एक पक्ष पर हवाई फायरिंग का आरोप भी लगा, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। मारपीट में कुल 12 लोग घायल हुए। एक पक्ष से तस्लीम, इश्तियाक, इशहाक, मेराज और रिज़वान घायल हुए। दूसरे पक्ष से आशिक अली, छोटे शाह, ताहिर, शराफत, दिलशाद, रेहान और जीशान खातून घायल हुए। इशाक अली की उंगलियां कट गईं। घायल मेराज को गंभीर स्थिति में बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विवाद पहले से ही थाना जहानाबाद में दर्ज है। पिछले झगड़े में पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को जेल भेजा था। मुचलका पाबंद की कार्रवाई भी की थी। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई के अनुसार, दोनों पक्षों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0