पीलीभीत में नहर कटी, सड़क धंसी:रामनगर-जराकोठी मार्ग बंद, कई मोहल्लों में जलभराव

Jul 1, 2025 - 09:00
 0
पीलीभीत में नहर कटी, सड़क धंसी:रामनगर-जराकोठी मार्ग बंद, कई मोहल्लों में जलभराव
पीलीभीत में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दियोरिया कला क्षेत्र में रामनगर से जराकोठी मार्ग पर जमनी कुंडा के पास नहर कट गई है। सड़क धंसने और नहर का किनारा टूटने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। यह मार्ग आस-पास के कई गांवों को जोड़ता है। इस रास्ते पर रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। सोमवार देर रात तेज बहाव के कारण नहर का किनारा कट गया। इससे पानी सड़क पर फैल गया और संपर्क मार्ग टूट गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत मरम्मत की मांग की है। लेकिन अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इंदिरा नगर, खानकाह रोड और साहूकारा लाइनपार में घरों और दुकानों में पानी भर गया है। मौसम विभाग के अनुसार जिले का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह सामान्य से 4-5 डिग्री कम है। तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन जलभराव और आवागमन बाधित होने से परेशानियां बढ़ गई हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0