पीलीभीत में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट:कई इलाकों में जलभराव, डीएम के आदेश पर 12वीं तक के स्कूल बंद

Sep 1, 2025 - 09:00
 0
पीलीभीत में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट:कई इलाकों में जलभराव, डीएम के आदेश पर 12वीं तक के स्कूल बंद
पीलीभीत में रविवार रात से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिले में भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने सोमवार से कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। यह निर्णय बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। शहर के प्रमुख इलाकों में स्थिति चिंताजनक है। वल्लभनगर, अशोक नगर, एकता नगर कॉलोनी, फीलखाना, सुनगढ़ी और स्टेशन रोड पर घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। मुख्य सड़कों और गलियों में घुटनों तक पानी भरा है। कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। आंकड़ों की बात करें तो रविवार को 55 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। सोमवार सुबह भी बारिश जारी रही। शारदा और देवही नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। 3 तस्वीरें देखें... लगातार हो रही बारिश के कारण हुए जल भराव की समस्या से निपटने के लिए स्थानीय सभासद शिवम श्रीवास्तव ने खुद नाला सफाई का बीड़ा उठाया है। उनके इस प्रयास की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। जनपद में लगातार हो रही तेज बारिश के बाद जगह-जगह जल भराव की स्थिति देखने को मिली लेकिन नगर पालिका के किसी भी जिम्मेदार ने सड़क पर उतरकर स्थिति को देखने और निपटने की कोई ठोस कदम नहीं उठा जिसको लेकर नगर पालिका के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी भी शहर में हुए जल भराव की सुध लेने के लिए सड़कों पर नहीं उतरे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0