पीलीभीत के बीसलपुर कस्बे में रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गांव धकिया रंजीत निवासी 28 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है। परिजनों ने गांव के ही छोटू नामक युवक पर शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव स्मार्ट सिटी के सामने नए केकेएस स्कूल के आगे सड़क किनारे पड़ा मिला। गांव के एक सदस्य ने खेत की ओर जाते समय शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी प्रगति चौहान और थाना प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही परिजनों के अनुसार, आशीष शनिवार शाम से घर से लापता था। देर रात तक घर न लौटने पर परिवार के सदस्य उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था। आशीष की शादी इसी वर्ष 3 फरवरी को हुई थी। वह अपनी दादी, पत्नी और बहन के साथ रहता था। परिवार का आरोप है कि शनिवार शाम छोटू उसे शराब पिलाने के बहाने घर से ले गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। सीओ प्रगति चौहान ने बताया कि पुलिस हत्या के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।