पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला में सोमवार शाम 5 बजे एक पारिवारिक विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। यह विवाद सिलेंडर को लेकर शुरू हुआ। अकरम खां के अनुसार, उनकी बहू नाजिश से सिलेंडर को लेकर विवाद हुआ। नाजिश ने अपने चाचा जावेद, अजमतुल्ला, गुड्डू और मारुफ खां के साथ मिलकर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। दूसरी तरफ, नाजिश का कहना है कि वह अपनी बीमार मां को देखने गई थी। इस बात से नाराज होकर उसके नंदोई इलियास और ससुर अकरम खां ने उस पर हमला किया। जब नाजिश की मां गुड़िया अपनी बेटी को बचाने पहुंची, तो उन पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया। इस झड़प में अकरम खां और गुड़िया घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरनपुर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।