पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र में रविवार शाम हरिद्वार नेशनल हाईवे पर एक दंपति के साथ लूट की वारदात हुई। जहानाबाद क्रॉसिंग के पास तिराहे पर चार अज्ञात बदमाशों ने दंपति से मारपीट कर उनका सामान लूट लिया। उदयपुर थाना अमरिया निवासी तसदीक अहमद अपनी पत्नी शबाना बेगम के साथ दवा लेकर लौट रहे थे। तसदीक ने पुलिस को बताया कि जब वह गाड़ी रोककर पेशाब करने उतरे, तभी चार युवक वहां आ गए। बदमाशों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। उन्होंने तसदीक के सिर पर वार किया जिससे वह लहूलुहान हो गए। बदमाश तसदीक का आईफोन, उनकी पत्नी शबाना का सोने का नाक का फूल, पर्स और घड़ी लूटकर फरार हो गए। घायल तसदीक किसी तरह अपनी पत्नी को लेकर कोतवाली जहानाबाद पहुंचे। उन्होंने चारों अज्ञात लुटेरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। ललौरी खेड़ा पुलिस चौकी की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जहानाबाद अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।