महराजगंज जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पुरन्दरपुर में रविवार को स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रूप से संचालित हुईं। इस दौरान डॉ. एस. जेड. हाशमी ने कुल 34 मरीजों का उपचार किया। मरीजों का विधिवत पंजीकरण कर चिकित्सकीय जांच की गई और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया गया।डॉ. एस. जेड. हाशमी ने सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, पेट दर्द, उच्च रक्तचाप और शुगर सहित अन्य सामान्य रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गईं। चिकित्सक ने मरीजों को समय पर दवा लेने, संतुलित आहार अपनाने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे मरीजों ने बताया कि उन्हें समय पर चिकित्सक उपलब्ध होने के साथ-साथ दवाएं भी मिल रही हैं। इससे उन्हें निजी अस्पतालों का सहारा नहीं लेना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए यह सुविधा काफी राहत देने वाली साबित हो रही है।पीएचसी स्टाफ ने मरीजों की जांच, दवा वितरण और अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए। गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को आवश्यकतानुसार उच्च स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रेफर करने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई।