जौनपुर के जिला महिला चिकित्सालय में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिषद के अध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। इन मांगों को लेकर 24 जून 2025 को डीएम कार्यालय के सामने भूख हड़ताल और सत्याग्रह आंदोलन का निर्णय लिया गया। इन लोगों की रही मौजूदगी
बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा और संघर्ष समिति अध्यक्ष संजय सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा मयाशंकर मिश्रा, डॉ अतहर समीम खान, भुवन चंद्र मिश्रा, डॉ इंद्र भान मौर्य और सचिन कुमार सिंह भी उपस्थित थे। नर्स संघ की अध्यक्ष भावना वर्मा, आशा देवी तथा आउटसोर्सिंग से चंदन सिंह, सर्वेश पाल और चित्रांशु शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।