एटा में शुक्रवार को एक युवक घर से दवा लेने जा रहा था। तभी पड़ोसी गांव अंबारी के तीन युवकों ने उस पर चाकू और तमंचे की बट से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने फायरिंग भी की। गंभीर रूप से घायल युवक ने किसी तरह झाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाई। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लहरा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, ऋतिक गांव से दवा लेने जा रहा था। तभी अंबारी गांव निवासी तीन युवक- छोटू, नीतू और चंद्रकांत पुत्र छविराम ने उसे घेर लिया। आरोप है कि तीनों ने चाकू से हमला किया। तमंचे की बट से प्रहार किया और जानलेवा फायरिंग की। हमले में ऋतिक का एक दांत भी टूट गया। घटना के बाद घायल युवक को परिजन कोतवाली देहात ले गए। जहां से पुलिस ने उसे तत्काल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। पुरानी रंजिश बनी वजह घायल युवक ने बताया कि करीब 10 दिन पहले मामूली कहासुनी और गालीगलौज को लेकर आरोपियों से विवाद हुआ था। तभी से वे रंजिश मानने लगे और शुक्रवार को घात लगाकर हमला कर दिया। घायल के चचेरे भाई ने बताया कि तीनों आरोपियों ने चाकू मारा। तमंचे की बट से हमला किया और फायरिंग भी की। झगड़ा 10 दिन पहले हुआ था। तभी से ये बदला लेने की फिराक में थे। थाना प्रभारी कोतवाली देहात जितेंद्र पाल सिंह गौतम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।