कानपुर की रेलबाजार पुलिस ने एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देशी असलहा और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उसे गुरुवार को जेल भेज दिया। थाना रेलबाजार की सुजातगंज चौकी प्रभारी राज मोहन ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से असलहा तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। बुधवार रात मुखबिर ने जानकारी दी कि जमुनिया बाग कॉलोनी में एक शातिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देशी असलहा और दो कारतूस मिले। पूछताछ में उसने अपना नाम सीबू उर्फ रियाज बताया। वह नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके का निवासी है।