पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च:नवरात्र और आगामी त्योहारों के लिए सुरक्षा संदेश

Sep 26, 2025 - 15:00
 0
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च:नवरात्र और आगामी त्योहारों के लिए सुरक्षा संदेश
फिरोजाबाद पुलिस ने नवरात्र और आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिलेभर में फ्लैग मार्च निकाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में यह मार्च किया। पुलिस बल ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, बाजारों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों से गुजरते हुए लोगों से संवाद किया। इस दौरान जनता को सुरक्षा का संदेश दिया गया और त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। त्योहारों के दौरान अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जनपद पुलिस की सोशल मीडिया टीम व्हाट्सऐप, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित अन्य प्लेटफार्मों पर चौबीसों घंटे निगरानी कर रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध मैसेज, ऑडियो या वीडियो को बिना पुष्टि किए आगे फॉरवर्ड न करें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने जनता से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने तथा यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0