लखनऊ के महानगर में पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी। आरोपी के ऊपर अलग-अलग जिलों में 16 से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे। आरोपी की पहचान फर्रूखाबाद के रहने वाले कुलदीप के रुप में हुई। अन्य घटनाओं की जानकारी जुटाई जा रही है। एडीसीपी ममता चौधरी ने बताया कि चार दिन पहले महानगर थानाक्षेत्र में इंदिरा नगर ब्रिज के पास एक पाॉकेट मारी की घटना हुई थी। जिसमें 47 हजार रुपए निकल गए थे। मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश में तीन टीमें गठित की गई। आरोपी की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। बुधवार को अभियान के दौरान दो मोटर साइकिल से युवक आते दिखाई दिए। पुलिस के रोके जाने पर बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। इस पुलिस रोकने लगी तो एक युवक ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव में जवाबी फायरिंग की। जिसमें बाइक सवार के पैर में गोली लगी और वो गिर गया। वहीं एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान फर्रूखाबाद निवासी कुलदीप उर्फ ढेला के रुप में हुई। आरोपी के पास से एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि सप्ताह में तीन बार लखनऊ आता था और क्राइम करके निकल जाता था। भीड़भाड़ वाले इलाके रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व बाजार में जाकर घटना करता था। हाईवे के जरिए शहर में आते और घटना करके निकल जाते आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो लखनऊ में रुकते नहीं थे। हाईवे से अपनी गाड़ी से लखनऊ आते थे और घटना को अंजाम देकर निकल जाते थे। बुधवार को भी घटना को अंजाम देकर भागने की फिराक में थे। आरोपी के पास 25 हजार नगद बरामद हुआ है। पुलिस इनके अन्य नेटवर्क की तलाश कर रही है।