पूर्व सैनिक संगठन का प्रस्ताव:हवाई हमले से बचाव की मॉकड्रिल में सहयोग की अपील, डीएम को ज्ञापन

May 6, 2025 - 14:00
 0
पूर्व सैनिक संगठन का प्रस्ताव:हवाई हमले से बचाव की मॉकड्रिल में सहयोग की अपील, डीएम को ज्ञापन
जौनपुर में अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक संगठन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संगठन ने मंगलवार को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें हवाई हमले की स्थिति में सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल में सहयोग का प्रस्ताव दिया गया है। संगठन का मानना है कि उनका सैन्य प्रशिक्षण और अनुशासन नागरिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। वे आपातकालीन स्थितियों में अपने अनुभव का उपयोग कर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं। संगठन ने रखा प्रस्ताव जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में संगठन ने प्रस्ताव रखा है कि वे सिविल डिफेंस विभाग के साथ मिलकर काम करेंगे। उनका उद्देश्य जिले के नागरिकों को हवाई हमले जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित करना है। संगठन का मानना है कि उनके सहयोग से सिविल डिफेंस की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0