पूर्वी यूपी में लू का प्रकोप:गोरखपुर में पारा 42 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान, अगले 48 घंटे रेड अलर्ट

May 14, 2025 - 11:00
 0
पूर्वी यूपी में लू का प्रकोप:गोरखपुर में पारा 42 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान, अगले 48 घंटे रेड अलर्ट
गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लू का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है। सुबह 9 बजे के बाद से ही सड़कों पर तेज धूप और गर्म हवाओं का असर दिखने लगा। बाजारों और सड़कों पर चहल-पहल सामान्य दिनों की तुलना में कम रही। जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में लू से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार, शरीर में पानी और नमक की कमी से चक्कर, उल्टी और सिरदर्द के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि दिन में बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें। हल्के कपड़े पहनें और सिर को ढककर रखें। पानी, ओआरएस का घोल, नींबू पानी और छाछ का सेवन करते रहें। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। पछुआ हवाओं के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है। बादल नहीं आने और हवाओं की दिशा न बदलने पर आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0