पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाईं 20 पूजा स्पेशल ट्रेनें:20 नवंबर तक होगा इन ट्रेनों का संचालन

Oct 30, 2025 - 03:00
 0
पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाईं 20 पूजा स्पेशल ट्रेनें:20 नवंबर तक होगा इन ट्रेनों का संचालन
त्योहारी सीजन के बाद यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 29 अक्टूबर से 20 नवंबर 2025 तक कुल 20 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रखा है। इनमें से अधिकांश ट्रेनें बिहार, पूर्वांचल, पंजाब, दिल्ली, कोलकाता और गुजरात जैसे मार्गों पर चलाई जा रही हैं। लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों में अब एसी से लेकर स्लीपर तक सैकड़ों बर्थ खाली हैं, जिससे यात्रियों को तत्काल बुकिंग की परेशानी से राहत मिल रही है। लखनऊ मंडल से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि, लखनऊ होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं — इनमें छपरा-अमृतसर, लालकुआं-कोलकाता, मऊ-अंबाला कैंट, गोरखपुर-नई दिल्ली, सीतामढ़ी-दिल्ली और दरभंगा-नई दिल्ली प्रमुख हैं। त्योहारों के बाद यात्रियों की भीड़ कम होने से अब इन ट्रेनों में बुकिंग आसान हो गई है। 14 नवंबर तक छपरा-अमृतसर और लालकुआं-कोलकाता रूट पर सीटें छपरा-अमृतसर (05049) पूजा विशेष ट्रेन में 14 नवंबर को एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास में 686 बर्थ खाली हैं। वहीं, लालकुआं-कोलकाता (05060) में 6 और 13 नवंबर की तारीखों में एसी प्रथम, द्वितीय, तृतीय और स्लीपर श्रेणी में कुल 400 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। पूर्वांचल रूट की ट्रेनों में राहत मऊ-अंबाला कैंट (05301) पूजा विशेष में 6, 13 और 20 नवंबर की तारीखों में एसी प्रथम से लेकर स्लीपर तक 700 से ज्यादा बर्थ उपलब्ध हैं। इसी तरह बढ़नी-अमृतसर (05005) में 12 और 19 नवंबर को स्लीपर श्रेणी में 300 से अधिक सीटें खाली हैं। गोरखपुर-नारंगी (05634) में भी 14 नवंबर को एसी थर्ड क्लास में सीटें खाली हैं। दिल्ली, जोधपुर, वडोदरा रूट पर भी चलेंगी स्पेशल ट्रेन लखनऊ होकर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में भी सीटें खाली हैं। गोरखपुर-नई दिल्ली (04021) में 8 और 15 नवंबर को विभिन्न श्रेणियों में 700 से अधिक बर्थ हैं। गोरखपुर-वडोदरा (09112) में 17 नवंबर को एसी प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में 200 से अधिक सीटें हैं। वहीं गोरखपुर-जोधपुर (04830) में भी 7 और 14 नवंबर को 500 से ज्यादा बर्थ खाली हैं। बिहार और झारखंड की ट्रेनों में सबसे ज्यादा सीटें सीतामढ़ी-दिल्ली (04009) और सीतामढ़ी-आनंद विहार (04015) में 7 से 9 नवंबर के बीच स्लीपर और एसी क्लास में 700 से अधिक बर्थ उपलब्ध हैं। दरभंगा-नई दिल्ली (04449) में 16 से 18 नवंबर तक लगातार सीटें खाली हैं। इसके अलावा मानसी-नई दिल्ली (04453) और हसनपुर-नई दिल्ली (04097) ट्रेनों में 600 से 800 तक बर्थ उपलब्ध हैं। लखनऊ के यात्रियों के लिए बेहतर अवसर लखनऊ स्टेशन और चारबाग जंक्शन से गुजरने वाली इन ट्रेनों के माध्यम से दिल्ली, कोलकाता, अमृतसर और वडोदरा तक सीधी यात्रा की सुविधा बनी रहेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के बाद अब भीड़ घटने से यात्रियों को मनचाही ट्रेन और तारीख पर सीटें आसानी से मिल सकती हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0