ललितपुर में पेट्रोल पंप पर जबरन सामान रखने को लेकर बुधवार रात दबंगों ने नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुभाष जायसवाल के भाई के पेट्रोल पंप पर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन के छोटे भाई, चचेरे भाई और एक कर्मचारी की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी गई। हमले में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एक नामजद आरोपी सहित अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। क्या है मामला... नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुभाष जायसवाल के चचेरे भाई संजय जायसवाल (42 वर्ष), निवासी लक्ष्मीपुरा का चौकाबाग मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप है। बुधवार रात करीब 9:30 बजे उनके छोटे भाई संजीव जायसवाल पेट्रोल पंप पर मौजूद थे। उसी समय मोहल्ला चौकाबाग निवासी कुछ युवक वहां पहुंचे और जबरन सामान रखने लगे। विरोध करने पर किया हमला जब संजीव जायसवाल ने बिना अनुमति सामान रखने से मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और फोन कर अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। संजीव के चचेरे भाई संजय जायसवाल और पेट्रोल पंप कर्मचारी रवि रजक ने बचाव का प्रयास किया तो उन्हें भी पीट दिया गया। तीनों घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला हमले में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपी रोहित पटेल सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। फिलहाल मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।