पैट कमिंस चोटिल:,भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे-टी-20 सीरीज से बाहर, एशेज पर फोकस

Sep 2, 2025 - 13:00
 0
पैट कमिंस चोटिल:,भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे-टी-20 सीरीज से बाहर, एशेज पर फोकस
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को कमर की चोट के कारण भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने साफ किया कि कमिंस का 'रीहैबिलिटेशन' इस तरह से मैनेज किया जा रहा है ताकि वे एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह फिट हो सकें। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1 अक्टूबर से है। वहीं भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 19-15 अक्टूबर के बीच तीन वनडे और 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। जबकि एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा। सीए ने अपने बयान में कहा,'पैट कमिंस भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वे अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया को जारी रखेंगे, और उनकी गेंदबाजी में वापसी एशेज की तैयारी के हिसाब से तय की जाएगी।' कमिंस की रीढ़ की हड्‌डी में दर्द है 32 साल के कमिंस ने इस साल यूके और कैरेबियन में चार टेस्ट मैचों में 95 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी की थी। इसके बाद उन्हें कमर में दर्द की शिकायत हुई। मेडिकल जांच में उनकी रीढ़ के निचले हिस्से में समस्या सामने आई। __________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया:2027 वनडे वर्ल्ड कप और एशेज पर फोकस करेंगे, 2024 में खेला था आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 35 साल के स्टार्क ने यह फैसला टेस्ट और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस करने के लिए लिया है। उन्होंने आखिरी टी-20 मुकाबला 2024 में वर्ल्ड कप में खेला था। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0