सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में पैरोल पर जेल से बाहर आए दबंगों ने एक आशा बहू के घर पर हमला कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने आशा बहू माया देवी सहित परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ये वही आरोपी हैं जिन्होंने लगभग 17 साल पहले पीड़िता आशा बहू के जेठ गोविंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय नाली के विवाद को लेकर आरोपी विश्राम, सालिकराम, रमेश, धीरज, प्रवीण और लालजी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। पहले 2 तस्वीरें देखिए... हालांकि, वर्ष 2012 में सभी आरोपी हाईकोर्ट से पैरोल पर रिहा हो गए। जेल से बाहर आने के बाद से ही ये दबंग मृतक गोविंद के परिवार को लगातार परेशान कर रहे हैं और अब तक उनके घर पर तीन बार हमला कर चुके हैं। मंगलवार शाम को दबंगों ने एक बार फिर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब आशा बहू माया देवी ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने लाठी-डंडों से महिलाओं की पिटाई कर दी। गांव में दहशत के कारण शुरुआत में आसपास के लोग मदद नहीं कर पाए, लेकिन कुछ देर बाद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद आरोपी मौके से चले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पहले भी शिकायतें दर्ज कराई गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मृतक गोविंद की पत्नी मीना देवी ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक रामकोट सुरेश पटेल ने बताया कि वीडियो के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है ओ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस की कथित लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।