प्रताड़ना से तंग शिक्षक ने खाया जहर:खंड शिक्षा अनावश्यक दबाव डालने का आरोप, गंभीर हालत में भर्ती

Oct 16, 2025 - 15:00
 0
प्रताड़ना से तंग शिक्षक ने खाया जहर:खंड शिक्षा अनावश्यक दबाव डालने का आरोप, गंभीर हालत में भर्ती
सिद्धार्थनगर के इटवा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय भदोखर भदोखरी में तैनात शिक्षक शौकेंद्र ने कथित रूप से खंड शिक्षा अधिकारी (एसडीआई) राजेश कुमार की प्रताड़ना से तंग आकर बीती रात ज़हर खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, शिक्षक शौकेंद्र को पिछले कई महीनों से खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ रहा था। अधिकारी उन्हें भनवापुर, डुमरियागंज और इटवा बुलाकर रजिस्टर, बच्चों के आधार कार्ड और ऑनलाइन कार्यों को लेकर अनावश्यक दबाव डालते थे। साथ ही उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के गंभीर आरोप हैं। शिक्षक के साथियों ने बताया कि शौकेंद्र का वेतन पिछले दो महीनों से रोका गया था। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार उत्पीड़न और आर्थिक संकट से परेशान होकर उन्होंने ज़हर खा लिया। परिजन और साथी शिक्षकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक तौर पर उनकी स्थिति स्थिर थी, लेकिन सुबह स्थिति बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। प्रशासन का दावा और आश्वासन घटना की सूचना मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार स्वयं मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिक्षक की स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा, “जब शिक्षक बोलने की स्थिति में आएंगे, उनका बयान लिया जाएगा और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक समुदाय में भारी आक्रोश प्राथमिक शिक्षक संघ इटवा के ब्लॉक अध्यक्ष कणुलेश मौर्य ने कहा, शौकेंद्र खंड शिक्षा अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाया। उनका वेतन पिछले दो महीनों से रोका गया था, जिसकी शिकायत लिखित रूप से की गई थी। लेकिन अधिकारी लगातार उत्पीड़न कर रहे थे। पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल यादव ने भी सरकार और विभाग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है, और शिक्षकों पर अतिरिक्त बोझ डालने के कारण मानसिक तनाव बढ़ रहा है, जिससे ऐसी दुखद घटनाएं हो रही हैं। उच्चस्तरीय जांच की मांग शिक्षक संगठनों ने उच्चस्तरीय जांच और दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही घायल शिक्षक को समुचित चिकित्सा सुविधा और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज की चिकित्सक टीम वर्तमान में शौकेंद्र का इलाज कर रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अत्यधिक जहरीला पदार्थ लिया था, जिसके कारण उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह घटना शिक्षा विभाग में व्याप्त मनमानी और उत्पीड़न की संस्कृति पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय शिक्षक चेतावनी दे रहे हैं कि अगर प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो जिलेभर के शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0