प्रतापगढ़ में 9 BLOs को FIR की चेतावनी:निर्वाचन सामग्री न लेने पर SDM ने दिया आज अंतिम अवसर दिया

Oct 9, 2025 - 09:00
 0
प्रतापगढ़ में 9 BLOs को FIR की चेतावनी:निर्वाचन सामग्री न लेने पर SDM ने दिया आज अंतिम अवसर दिया
प्रतापगढ़ के सदर ब्लॉक में नौ बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने के लिए आज गुरुवार शाम तक का अंतिम अवसर दिया गया है। सामग्री न लेने पर उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की जाएगी। यह चेतावनी उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत सदर, नैन्सी सिंह द्वारा जारी की गई है। यह कार्रवाई त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की मतदाता सूची के व्यापक पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत की जा रही है, जो वर्तमान में जारी है। तहसील सदर के अंतर्गत विकास खंड सदर की विभिन्न ग्राम पंचायतों के ये बीएलओ अभी तक निर्वाचन सामग्री प्राप्त नहीं कर पाए हैं। इनमें खजुरनी की मांडवी देवी, कटराइंद्रकुंवर के राम कुमार, सरायवीरभद्र के सच्चिदानंद, राजगढ़ के भूपेंद्र गौड़, मादूपुर की अनीता देवी, विक्रमपुर की शकुंतला पाल और सुशीला शुक्ला, पूरे माधव सिंह की माधुरी सिंह तथा परशुरामपुर की पूनम सिंह शामिल हैं। नैन्सी सिंह ने सभी संबंधित बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि आज 9 अक्टूबर तक निर्वाचन सामग्री प्राप्त नहीं की जाती है, तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0