प्रतापगढ़ के बाघराय थाना क्षेत्र के भिटारा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 42 वर्षीय श्यामा सरोज की कार की टक्कर से मौत हो गई। वह दुकान से आटा खरीदकर घर लौट रही थीं, तभी अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक अभिषेक सिंह को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार शाम जब श्यामा सरोज का शव घर पहुंचा, तो परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। उन्होंने प्रशासन के सामने कई मांगें रखीं। इनमें कृषक बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये की सहायता, मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 लाख रुपये, ग्राम सभा में 2 बीघा जमीन का पट्टा और ब्लॉक से आवास की मांग शामिल थी। पुलिस ने आरोपी कार चालक को शराब की जांच के लिए प्रयागराज भेजा। मृतका की बेटी संध्या द्वारा तैयार ज्ञापन को बाघराय थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने स्वीकार किया और डीएम को भेजने का आश्वासन दिया। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। घटना के 21 घंटे बाद रविवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया।