प्रतापगढ़ में टेंपो और बाइक की आमने-सामने टक्कर:दोनों चालक मेडिकल कॉलेज रेफर, 4 यात्री घायल

May 2, 2025 - 23:00
 0
प्रतापगढ़ में टेंपो और बाइक की आमने-सामने टक्कर:दोनों चालक मेडिकल कॉलेज रेफर, 4 यात्री घायल
प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे एक टेंपो और पल्सर बाइक की सीधी टक्कर हो गई। हादसा वीरमऊ विशुनदत्त चौकी बूथ के पास हुआ। टेंपो चालक पवन पांडेय और बाइक सवार आलोक सिंह को गंभीर चोटें आईं। पवन पांडेय मनैतापुर के रहने वाले हैं। आलोक सिंह उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र के परसंदन गांव के निवासी हैं। टेंपो में सवार 4 अन्य यात्री भी मामूली रूप से घायल हुए। दीवानगंज चौकी पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को बाबा बेलखरनाथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों चालकों को मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेजा गया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0