प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली में तैनात डायल 112 के एसआई हरिनाथ सिंह की स्वरूपरानी अस्पताल में मौत हो गई। चंदौली के रहने वाले हरिनाथ सिंह पिछले एक वर्ष से पट्टी थाने में तैनात थे। शुक्रवार की शाम को ड्यूटी के दौरान एसआई को अचानक परेशानी महसूस हुई। सहकर्मी उन्हें तुरंत सीएचसी पट्टी ले गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया। वहां से उन्हें स्वरूपरानी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई। कोतवाल आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि एसआई की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर किया गया था। कुछ लोगों का मानना है कि हीट स्ट्रोक के कारण उनकी मौत हुई। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर अपने गृह जनपद चंदौली के लिए रवाना हो गए।