प्रतापगढ़ में बिजली बिल राहत योजना शुरू:उपभोक्ताओं को ब्याज और मूलधन में 25% की छूट मिलेगी

Dec 1, 2025 - 16:00
 0
प्रतापगढ़ में बिजली बिल राहत योजना शुरू:उपभोक्ताओं को ब्याज और मूलधन में 25% की छूट मिलेगी
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को प्रतापगढ़ का दौरा किया। उन्होंने कुंडा सब स्टेशन पर बिजली बिल राहत योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों पर बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने योजना का लाभ उठाने वाले दर्जन भर बिजली उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने बताया कि यह योजना उत्तर प्रदेश में अपनी तरह की पहली पहल है, जिसका उद्देश्य लाखों उपभोक्ताओं को बकाया बिलों से मुक्ति दिलाना है। योजना के तहत, बिजली बिल के ब्याज पर शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसके साथ ही, मूलधन में भी 25 प्रतिशत की माफी मिलेगी। मंत्री शर्मा ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से उपभोक्ताओं को राहत देने और उनके लिए बकाया बिलों का भुगतान आसान बनाने के लिए तैयार की गई है। यह तीन चरणों वाली योजना 28 फरवरी को समाप्त होगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे इस सुनहरे अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने भारी-भरकम बिजली बिलों का भुगतान छूट के साथ करें। इससे उपभोक्ताओं को दीर्घकालिक राहत मिलेगी और बकाया बिलों का निस्तारण सरल व पारदर्शी तरीके से हो सकेगा। आपको बताते चलें कि बिजली बिल राहत योजना से बकाएदारों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। इस बार बिजली विभाग ने योजना के तहत बकाएदारों को 100 प्रतिशत ब्याज माफी के साथ मूल बिल में भी 25 प्रतिशत की छूट देने की पहल की है। यह लाभ सिर्फ एक किलोवाट और दो किलोवाट के घरेलू व कमर्शियल कनेक्शनों के लिए लागू किया गया है। योजना को प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण में बांटा गया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह योजना उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक योजना है। इससे पहले मूलधन पर 25 प्रतिशत की छूट कभी नहीं दी गई है। वहीं, प्रतापगढ़ के लोगों से मंत्री ने अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0