प्रतापगढ़ में बुखार से 2 बच्चों की मौत:बहन के बाद भाई ने भी तोड़ा दम, दो दिनों से था फीवर

Nov 1, 2025 - 12:00
 0
प्रतापगढ़ में बुखार से 2 बच्चों की मौत:बहन के बाद भाई ने भी तोड़ा दम, दो दिनों से था फीवर
प्रतापगढ़ के बाघराय थाना क्षेत्र के लच्छीपुर देवरपट्टी गांव में को बुखार से पीड़ित दो मासूम भाई-बहनों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। गांव निवासी वीरेंद्र सरोज के चार वर्षीय बेटी तन्वी सरोज और दो वर्षीय बेटा अतीक सरोज पिछले दो दिनों से तेज बुखार से ग्रस्त थे। परिजनों ने पहले तन्वी को इलाज के लिए कुंडा स्थित श्रद्धालु हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसने दम तोड़ दिया। बेटी की मौत के कुछ ही घंटे बाद छोटे बेटे अतीक की तबीयत भी गंभीर हो गई। उसे तत्काल प्रयागराज के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। दोनों मासूमों की मौत की खबर गांव पहुंचते ही पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया। मां कल्पना सरोज और पिता वीरेंद्र सरोज सहित परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से गांव में चिकित्सीय सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0