प्रतापगढ़ में गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज परिसर (जीआईसी ग्राउंड) में 'यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला' का शुभारंभ हुआ। सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने शाम 7 बजे फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। यह मेला 18 अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, उद्यमी, व्यापारी और अधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। शासन के निर्देशानुसार, दीपावली महापर्व के अवसर पर 9 से 18 अक्टूबर तक जनपद में इस स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य 'आत्मनिर्भर भारत' और 'वोकल फॉर लोकल' की भावना को सशक्त बनाना है। विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि यह मेला प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है।