प्रतापगढ़ में युवक की मौत पर हंगामा:परिजन बोले- मारपीट के बाद गई जान, आवास और मुआवजे की मांग

Dec 24, 2025 - 13:00
 0
प्रतापगढ़ में युवक की मौत पर हंगामा:परिजन बोले- मारपीट के बाद गई जान, आवास और मुआवजे की मांग
देहात कोतवाली क्षेत्र के रेंडवीर गांव में 7 दिसंबर को हुई मारपीट में धारदार हथियार के हमले से घायल 40 वर्षीय रामखेलावन की प्रयागराज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार शाम शव घर पहुंचने पर परिजनों ने आर्थिक सहायता और आवास की मांग करते हुए अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार, रामखेलावन 7 दिसंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे गांव के भुल्लर के घर की ओर गए थे। आरोप है कि वहां कुछ लोगों ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए डंडे और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल रामखेलावन को परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया था। इस मामले में रामखेलावन के भाई रामलाल ने अंकेश पटेल उर्फ गोलई और अंबुज को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट और जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया था। पुलिस की छानबीन में पता चला कि अंकेश पटेल 4 दिसंबर को ही मुंबई चला गया था। पुलिस ने आकाश नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार शाम रामखेलावन ने इलाज के दौरान प्रयागराज में दम तोड़ दिया। रामखेलावन की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रकाश में आए एक अन्य आरोपी अजय को भी गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार शाम शव घर पहुंचा तो परिजन आर्थिक सहायता और आवास की मांग पर अड़ गए और अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। सूचना पर देहात कोतवाली के साथ ही देल्हपुर और जेठवारा के एसओ भी मौके पर पहुंचे। पुलिस से बातचीत के बाद परिजन फरीदाबाद से रामखेलावन के भाई के आने पर अंतिम संस्कार करने को राजी हो गए। देर शाम तक भाई घर नहीं पहुंच सका था, जिसके चलते पुलिसकर्मी घर पर तैनात रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0