फर्रुखाबाद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के नीवलपुर गांव में खेत में पानी लगाने गए प्रधान पूजा गौतम और उनके पति अजीत कुमार पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई, जातिसूचक गालियां दी गईं। जान से मारने की नीयत से तमंचा तानने का भी आरोप है। प्रधान और उनके पति अजीत कुमार जब खेत पर पानी लगाने गए, तो माधोपुर के कुछ दबंग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और उन्हें पानी लगाने से रोक दिया। जब उन्होंने गाली-गलौज करने से मना किया, तो दबंगों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी। प्रधान ने अपने पति के साथ थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि कांति, कल्लू, राजाराम, सुआलाल, पूनम, सियाराम, पिंकी, ऊषा देवी और चेतराम के नाम पट्टे किए गए थे। आरोप है कि कई सालों से ग्राम सभा की जमीन पर काबिज दबंग उन्हें खेत में पानी लगाने से रोक रहे थे, जिसकी शिकायत पहले भी थाने में की गई थी। इसी विवाद के चलते खेत में पानी लगाते समय उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने बृजेश यादव और मुकेश यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।