प्रधान जी के दावे-वादे:मैनपुरी ब्लॉक की औगौथा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

Dec 26, 2025 - 16:00
 0
प्रधान जी के दावे-वादे:मैनपुरी ब्लॉक की औगौथा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत
दैनिक भास्कर संवाददाता मैनपुरी जिले के मैनपुरी ब्लॉक की औगौथा पंचायत के प्रधान प्रधान शकुंतला देवी प्रतिनिधि देवेंद्रयादव से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। शकुंतला देवी,ग्राम पंचायत औगौथा की प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह ने कहा, मैंने ग्राम पंचायत औगौथा में सीसी गलियों का निर्माण कराया है। खाद के गड्ढों का निर्माण कराया गया है। कूड़ा निस्तारण के लिए गाड़ियां खरीदी गई हैं। आवास योजना का लाभ दिलवाया गया है। मनरेगा योजना के तहत सफाई कार्य किया गया है। नालियां बनवाई गई हैं। सांसद और विधायक निधि से सड़कें बनवाई गई हैं। ग्राम पंचायत में और हमारे क्षेत्र में काफी विकास कार्य हुआ है। इसके अंतर्गत, जो तीन-तीन, चार-चार किलोमीटर लंबी बड़ी कच्ची सड़कें थीं और जिन पर आवागमन संभव नहीं था, उनका चौड़ीकरण करके मैंने कई सड़कें बनवाई हैं। दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें। दैनिक भास्कर का बहुत-बहुत धन्यवाद। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0