प्रधान जी के दावे-वादे:मोहम्मदाबाद ब्लॉक की पखना (मोहम्मदाबाद) पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

Dec 23, 2025 - 13:00
 0
प्रधान जी के दावे-वादे:मोहम्मदाबाद ब्लॉक की पखना (मोहम्मदाबाद) पंचायत के प्रधान से खास बातचीत
दैनिक भास्कर संवाददाता फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद ब्लॉक की पखना (मोहम्मदाबाद) पंचायत के प्रधान सुमीलता से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं ग्राम प्रधान पखना, सुमीलता यादव, ब्लॉक मोहम्मदबाद, जिला फर्रुखाबाद । मैंने अपनी ग्राम पंचायत में सबसे पहले पंचायत घर बनवाया। पंचायत घर बनाने के बाद मैंने कई इंटरलॉकिंग सड़कें बनवाईं, पक्की नालियाँ भी बनवाईं। एक आरआरसी सेंटर का निर्माण कराया, जहाँ कचरा भी एकत्र करवाया और दो वाहन भी खरीदे। इसके अलावा, दो वर्मी कंपोस्टजित भी बनवाए, मनरेगा के तहत भी कई कार्य करवाए और चार तालाबों का जीर्णोद्धार कराया। सी.सी. सड़कें भी बनवाईं और सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी करवाया। मैंने सात स्कूलों का कायाकल्प कराया। इसके अतिरिक्त, लगभग सौ के करीब रीबोर भी करवाए। प्रत्येक माह गाँव की साफ-सफाई भी करवाती हूँ। यह सभी कार्य मेरे द्वारा संपन्न करवाए गए हैं। मैं दैनिक भास्कर को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूँ और लोगों से जुड़ने की अपील करती हूँ। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0