उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने रविवार को ललितपुर का दौरा किया। उन्होंने सीएम-डैशबोर्ड के आधार पर विभिन्न विभागों की योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सुबह खुद अधिशासी अभियंता राहुल सिंह को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसी तरह विधायक ने भी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता भूपेश कुमार सुहेरा द्वारा फोन न उठाने की शिकायत की। मंत्री ने जिलाधिकारी को दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में विधायक अपने लेटरपैड पर लिखित शिकायत देंगे और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आवास विकास परिषद और पर्यटन निगम के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई गई। मंत्री ने भ्रष्टाचारियों, जमीन पर कब्जा करने वालों और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। प्रेस वार्ता में मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह उन बहनों का बदला है, जिन्होंने आतंकी हमलों में अपना सिंदूर खोया है।