प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र के खलासी लाइन इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 16 वर्षीय किशोर का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान राजू यादव के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय रवि यादव का पुत्र था और खलासी लाइन, कीड़गंज में रहता था। घटना बुधवार की देर शाम की है। परिजनों के अनुसार, पिता ने राजू को पढ़ाई को लेकर डांट लगाई थी। इसके बाद वह बिना कुछ कहे अपने कमरे में चला गया। जब काफी समय तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा। अंदर राजू फंदे से लटका हुआ था। परिवार के सदस्य तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कीड़गंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। मां और अन्य बुजुर्ग परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।