प्रयागराज में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर सरकारी और ग्राम सभा की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। यह अभियान जिले की सभी तहसीलों में संचालित किया गया। मंगलवार को चले इस अभियान के तहत राजस्व विभाग की टीमों ने कुल 18 भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराया। इन भूमियों पर नौ से 16 वर्षों से अवैध कब्जा था। सोरांव तहसील में मौजा पूरबनारा में रास्ते की भूमि और मौजा चौबारा के खलिहान को अतिक्रमण मुक्त किया गया। करछना तहसील क्षेत्र के भमोखर गांव में रास्ते की भूमि, सेहरा गांव के चकमार्ग, मुरादपुर गांव के रास्ते और जगौती गांव की नवीन परती भूमि से भी अवैध कब्जा हटाया गया। सदर तहसील में भीटी गांव के नाले और तिमरा गांव के चकमार्ग से अतिक्रमण हटाया गया। हंडिया तहसील में बसनेहटा गांव के चारागाह और भेस्की गांव के चकमार्ग को कब्जामुक्त किया गया। मेजा तहसील में टिकरी गांव की चकरोड और झड़ियाही की नवीन परती भूमि से भी अवैध कब्जा हटाया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि सरकारी संपत्तियों और ग्राम समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी एसडीएम और राजस्व अधिकारियों को सरकारी भूमि से अवैध कब्जा शीघ्र और समयबद्ध तरीके से हटाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे इस अभियान की प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी के स्तर पर लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।