प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने मंगलवार को नैनी भरौहाँ में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण ने 40 बीघा भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान दो बुलडोजरों की मदद से जमीन को समतल किया गया। अवैध प्लाटिंग में शामिल ओम प्रकाश, प्रकाश, जय प्रकाश, बृजेश यादव, बाबा ठाकुर और नरेंद्र मौके से फरार हो गए। PDA ने इन सभी के खिलाफ FIR दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। PDA के जोनल अफसर सूरज पटेल ने कहा कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। यह अभियान शहर में अवैध निर्माणों को रोकने का प्रयास है। इससे शहर का नियोजित विकास और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित होगा। स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है।