प्रयागराज में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने बुधवार को कटहुला इलाके में बड़ी कार्रवाई की। ज़ोन-02, उपज़ोन-2ए क्षेत्र में करीब 20 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग और निर्माण को बुलडोजर से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, यह अवैध प्लाटिंग मोहम्मद इमरान और संजय सिंह द्वारा रघुवर स्कूल के पीछे की जा रही थी। आरोप है कि दोनों ने बिना अनुमति जमीन को टुकड़ों में बांटकर बाउंड्री बना ली थी। पीडीए ने इसे नियमों का गंभीर उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की।
ध्वस्तीकरण अभियान जोनल अधिकारी के नेतृत्व में अवर अभियंता, सुपरवाइजर और प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में संपन्न हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना एयरपोर्ट पुलिस बल भी तैनात रहा। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान अवैध प्लाटिंग करने वालों को सख्त संदेश देने के उद्देश्य से चलाया गया। पीडीए ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्लाट या निर्माण से पहले प्राधिकरण से अनुमोदित नक्शा अवश्य जांच लें। साथ ही चेतावनी दी कि शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग करने वालों पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।