प्रयागराज में आतिशबाजी से दो ट्रकों में लगी आग....VIDEO:दिवाली की रात हुई घटना, एक ट्रक पूरी तरह जलकर राख

Oct 21, 2025 - 03:00
 0
प्रयागराज में आतिशबाजी से दो ट्रकों में लगी आग....VIDEO:दिवाली की रात हुई घटना, एक ट्रक पूरी तरह जलकर राख
प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में दिवाली की रात आतिशबाज़ी के दौरान सड़क किनारे खड़ी दो ट्रकों में आग लग गई। घटना रात करीब 11 बजे की है, जब लोग दिवाली मना रहे थे और पास ही खड़ी ट्रकों में अचानक आग लग गई। जिसमें एक ट्रक पूरी तरह से जलाकर राख हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतिशबाज़ी के चलते एक चिंगारी ट्रकों तक पहुंच गई, जिससे पहले एक ट्रक ने आग पकड़ी और फिर आग दूसरे ट्रक तक फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। देखें तस्वीरें... फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद एक ट्रक की आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दूसरी ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। हालांकि, समय पर आग पर काबू पा लेने से आसपास की बस्तियों और अन्य वाहनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आग बुझने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0