प्रयागराज में घने कोहरे का असर लगातार बना हुआ है। दिनभर धूप कमजोर रहने के कारण शाम होते-होते धुंध छा जाती है और रात में कोहरा और अधिक घना हो जाता है। सुबह करीब 8 बजे के बाद आसमान कुछ हद तक साफ हुआ, जिसके बाद धूप निकलने के हल्के असार नजर आए, लेकिन पूरे दिन धूप कमजोर ही रही। पछुआ हवा के चलने से ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है। सर्द हवा के कारण सुबह और रात के समय ठंड का असर अधिक महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 20 दिसंबर तक प्रयागराज और आसपास के इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। तापमान की बात करें तो दिन में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात में तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रात के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है। ठंड और कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सड़कों और गलियों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आ रहे हैं। सुबह और रात के समय दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रयागराज में घने कोहरे और धुंध के कारण वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है। बुधवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 302 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।विशेषज्ञों के अनुसार कमजोर धूप, पछुआ हवा और लंबे समय तक छाए कोहरे की वजह से प्रदूषित कण वातावरण में ही फंसे हुए हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कोहरे के दौरान सावधानी बरतने, विशेषकर सुबह और रात में यात्रा करते समय अतिरिक्त सतर्कता अपनाने की अपील की है।