प्रयागराज में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रयागराज कमिश्नरेट की नवाबगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल, कूटरचित नंबर प्लेट और चार अवैध देशी बमों के साथ गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी से न केवल चोरी बल्कि गंभीर आपराधिक गतिविधियों का भी खुलासा हुआ है। शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को थाना नवाबगंज पुलिस टीम ने कानपुर–बनारस हाईवे पर रानीगंज अंडरपास के पास से युवक को दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान गोविन्द पटेल पुत्र लालचन्द्र पटेल, निवासी ग्राम रसूलपुर चांधन थाना नवाबगंज, उम्र करीब 19 वर्ष के रूप में हुई है। उसके कब्जे से चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP70 EJ 5113), एक फर्जी नंबर प्लेट और 4 अवैध देशी बम बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में राहगीरों को धमकाकर मोटरसाइकिल चोरी और लूट की घटनाएं करता था। चोरी की बाइक को बेचने से पहले उसकी असली नंबर प्लेट हटाकर नकली नंबर प्लेट लगाई जाती थी ताकि पकड़ में न आ सके। चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचकर जो पैसा मिलता था, उससे वह अपने खर्च और शौक पूरे करता था। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इसमें दो थानों में मुकदमा दर्ज है,मुकदमा संख्या 177/24, धारा 379/411,थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज। और मुकदमा संख्या 395/2025, धारा 317(2)/317(4)/319(2)318(4)338/336(3)/340(2) व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, थाना नवाबगंज में दर्ज है। यानी गोविन्द पटेल पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और अब उस पर विस्फोटक पदार्थ रखने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुराग शर्मा (चौकी प्रभारी श्रृंगवेरपुर), उपनिरीक्षक दीपक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संजीव कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल वीरेन्द्रनाथ यादव शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और अवैध बमों के नेटवर्क की भी जांच आगे बढ़ाई जाएगी।