प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में एक शादी समारोह में जा रहे दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित सुधीर जैन ने देर रात थाने में तहरीर दी, जिसमें कई नामजद और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुधीर जैन ने पुलिस को बताया कि रात करीब 10:30 बजे उनके भाई शुभम जैन और गोलू जैन शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। राजदेव इंटर कॉलेज वाली सड़क पर दूल्हे के भाई अरविंद यादव, आदित्य मौर्या और बारात में मौजूद 15-20 अज्ञात लोग उनसे उलझ गए और गाली-गलौज करने लगे। पीड़ितों के विरोध करने पर हमलावरों ने ईंट, पत्थर और फल वाले तसले से दोनों भाइयों के सिर पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने दो वाहनों (UP66AM-4237 और UP66AJ-4050) से भी टक्कर मारी। इस हमले में शुभम के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि दोनों भाइयों को कई अंदरूनी और बाहरी चोटें लगी हैं। मोहल्ले के लोगों और राहगीरों ने बीच-बचाव कर दोनों भाइयों की जान बचाई। हमलावर जाते समय धमकी देकर गए कि यदि शिकायत की गई तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। धूमनगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।