प्रयागराज के कर्नलगंज क्षेत्र में एक मंदिर की दीवार गिराने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के इरादे से दीवार ढहाई गई। इस घटना में लगभग 35 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। यह कार्रवाई मीरापुर अतरसुइया निवासी अधिवक्ता पुनीत अग्रवाल की तहरीर पर की गई है। अधिवक्ता ने बताया कि कटरा में उनका पैतृक मंदिर है। मंदिर के सामने खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कटरा निवासी तीन सगे भाई—राजू केसरवानी, रतन केसरवानी और विमल केसरवानी अवैध निर्माण करा रहे थे। आरोप है कि तीनों भाई मॉल बनाने के लिए मंदिर की दीवार तोड़कर निर्माण कार्य शुरू करना चाहते थे। विरोध करने पर उन्होंने अधिवक्ता पर दबाव बनाया और मंदिर का हिस्सा बेचने की धमकी भी दी। अधिवक्ता के अनुसार, इस घटना से मंदिर की संरचना को भारी नुकसान हुआ है। कर्नलगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने संबंधित भूमि और निर्माण कार्य की स्थिति की जांच के लिए राजस्व विभाग से भी रिपोर्ट मांगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर कई दशकों पुराना है और क्षेत्र की धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है।