प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक सुनार की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रमना मानी उमरपुर निवासी 24 वर्षीय अमन सोनी के रूप में हुई है। रविवार दोपहर को कलुआपुर मजरा हरखपुर गांव के पास छोटी नहर के निकट वारदात हुई। तीन लोगों ने अमन पर चाकू से हमला किया। हमलावरों ने उसका गला रेत दिया। इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की सतर्कता से एक आरोपी शुभम पटेल को पकड़ लिया गया। हालांकि, दो अन्य आरोपी प्रेम कुमार और धीरेन्द्र कुमार मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण पैसों का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।