प्रसव के तीन दिन बाद महिला की मौत:बिजनौर में निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने लगाया जाम

Jul 19, 2025 - 09:00
 0
प्रसव के तीन दिन बाद महिला की मौत:बिजनौर में निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने लगाया जाम
बिजनौर के नजीबाबाद में एक निजी अस्पताल में प्रसव के तीन दिन बाद महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान ग्राम रजपुरा नगीना देहात निवासी मोहित की पत्नी शीतल के रूप में हुई है। शीतल को तीन दिन पहले आरसीपुरम कालोनी स्थित सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही से शीतल की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। 4 तस्वीरें देखिए... अस्पताल प्रबंधन ने बिना परिजनों को सूचित किए एम्बुलेंस से मृतका को गांव भेज दिया। इसके बाद गांव के लोग अस्पताल पहुंचे और सड़क पर जाम लगा दिया। शिकायत पर एसीएमओ ने मौके का निरीक्षण किया है।हंगामे के दौरान अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया। नवजात बच्ची की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंप दिया है। नजीबाबाद में यह पहला मामला नहीं है। दो दिन पहले हरिद्वार मार्ग स्थित ईवा हॉस्पिटल में भी एक मां और बच्चे की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई के बाद भी कुछ समय में ये फिर से संचालित होने लगते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0