प्रसव के बाद महिला की मौत:परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाया, किया हंगामा

Oct 3, 2025 - 15:00
 0
प्रसव के बाद महिला की मौत:परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाया, किया हंगामा
फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई। परिजनों ने दुर्गा नगर स्थित जिंदल नर्सिंग होम पर इलाज में लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। महिला ने ऑपरेशन के बाद एक बेटे को जन्म दिया था, जिसके कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को शांत कराया। मसरूर गंज गली नंबर 10 निवासी 26 वर्षीय राबिया पत्नी मोहम्मद जुनेद की शादी करीब 11 महीने पहले हुई थी। गर्भवती राबिया को गुरुवार को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद परिजन उसे जिंदल नर्सिंग होम लेकर पहुंचे थे। नर्सिंग होम में ऑपरेशन के जरिए बच्चे का जन्म हुआ और उसने एक बेटे को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे के जन्म के कुछ ही समय बाद गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण राबिया की मौत हो गई। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने इन आरोपों से इनकार किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना रसूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच का भरोसा दिलाया। हालांकि, परिजनों ने महिला का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और शव लेकर घर चले गए। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0