प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने बोला धावा:बहराइच में कमरों का ताला तोड़ उठा ले गए एक लाख का सामान

Aug 19, 2025 - 15:00
 0
प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने बोला धावा:बहराइच में कमरों का ताला तोड़ उठा ले गए एक लाख का सामान
बहराइच के खैरीघाट क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय बसंतापुर में चोरों ने सोमवार-मंगलवार की रात दूसरी बार चोरी की। चोर प्रधानाचार्य के कमरे समेत अन्य कमरों का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए का सामान चुरा ले गए। प्रधानाध्यापिका अनवर परवीन ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे जब वह विद्यालय पहुंचीं, तो कार्यालय सहित दो कमरों के ताले टूटे हुए थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों समेत करीब एक लाख रुपए का सामान ले गए। इससे पहले 14 अगस्त की रात भी इसी स्कूल में चोरी हुई थी। उस दिन चोर करीब 25 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए थे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राशिद अली खान और उप निरीक्षक राम प्रवेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0