प्रिंयाक खड़गे बोले-केंद्र में आए तो RSS को बैन करेंगे:कहा- संघ धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के खिलाफ

Jul 1, 2025 - 16:00
 0
प्रिंयाक खड़गे बोले-केंद्र में आए तो RSS को बैन करेंगे:कहा- संघ धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के खिलाफ
कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो RSS पर बैन लगाया जाएगा। प्रियांक ने RSS पर धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के खिलाफ काम करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने पहले भी दो बार RSS पर बैन लगाया था और अब उन्हें उसे हटाने का अफसोस है। उनके मुताबिक, संघ हमेशा समानता और आर्थिक न्याय के विरोध में रहा है।' प्रियांक खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे हैं और अभी कर्नाटक सरकार में मंत्री हैं। पहले भी RSS को बैन करने की बात कर चुके हैं। 2 साल उन्होंने कर्नाटक में RSS को बैन करने की बात कही थी। प्रियांक के बयान की 2 बड़ी बातें... प्रियांक बोले- कांग्रेस में वन मेन शो नहीं प्रियांक ने सोमवार को भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या के कांग्रेस के हाईकमान को भूत कहने पर पलटवार किया। उन्होंने X पर तेजस्वी को जवाब देते हुए लिखा कि कांग्रेस में हाईकमान कोई "वन मेन शो" नहीं है, बल्कि लोकतंत्र है और उसकी पर संगठन काम करता है। खड़गे ने पूछा कि बीजेपी का हाईकमान कौन है? आपके ज्यादातर कार्यकर्ता तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम भी नहीं जानते। उनके लिए मोदी ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और शायद पंचायत सचिव तक हैं। खड़गे ने तेजस्वी सूर्या को चुनौती देते हुए कहा, अगर हिम्मत है तो साफ-साफ कहो कि मुझे RSS की जरूरत नहीं, मेरे लिए मोदी जी और नड्डा जी ही हाईकमान हैं, हमेशा रहेंगे। अगर बिना कांपे कह सको तो फिर कांग्रेस पर बात करना। यह टिप्पणी तेजस्वी सूर्या के उस पोस्ट के जवाब में आई है जिसमें उन्होंने लिखा था कि “कांग्रेस का हाईकमान भूत की तरह है, नजर नहीं आता, आवाज नहीं करता, पर हर जगह मौजूद रहता है।” भाजपा बोली- कांग्रेस अपनी जमीन की चिंता करें कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने प्रियांक खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा कि RSS एक देशभक्त संगठन है, जिसकी जड़ें इतनी मजबूत हैं कि दशकों से उसे उखाड़ने की कोशिशें नाकाम रही हैं। विजयेंद्र ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें RSS को बैन करने की बात करने से पहले अपनी राजनीतिक जमीन बचाने की चिंता करनी चाहिए। प्रियांक ने पहले राज्य में RSS को बैन करने की बात कही थी प्रियांक पहले भी RSS को बैन करने की बात करते आए हैं। मई 2023 में खड़गे ने राज्य में RSS को बैन करने की बात की थी। उन्होंने कहा था कि अगर कोई भी संस्थान कर्नाटक की शांति भंग करने और नाम खराब करने की कोशिश करेगा तो हमारी सरकार कानूनी तौर से उससे डील करने या उसे बैन करने में जरा भी नहीं हिचकेगी। चाहे ये संगठन RSS हो या बजरंग दल या कोई और धार्मिक संगठन। ----------------------------- कर्नाटक की राजनीति से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.... कर्नाटक CM पद पर फिर विवाद:डिप्टी CM शिवकुमार के करीबी MLA का दावा- 100 विधायक साथ; खड़गे बोले- CM बदलने का फैसला आलाकमान करेगा कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर अंदरुनी खींचतान तेज हो गई है। इस बीच कांग्रेस नेता और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला बेंगलुरु दौरे पर पहुंचे हैं और लगातार पार्टी विधायकों से मीटिंग कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0