जाजमऊ में गैर समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने के मामले में पुलिस ने मंगलवार शाम को मृतक की प्रेमिका और उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मामले में हत्या की धारा को आत्महत्या के लिए उकसाने और गंभीर चोट पहुंचाने की धारा में तरमीम कर दिया है। पहले जानिए पूरा घटनाक्रम जाजमऊ के ओमपुरवा नई बस्ती निवासी 20 वर्षीय कृष गुप्ता का पड़ोसी की गैर समुदाय की युवती से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कृष के भाई शिवम ने बताया था कि भाई युवती के बुलाने पर छत के रास्ते से उससे मिलने भी जाता था। जिसको लेकर युवती के परिजनों से विवाद भी हुआ था। बीते शुक्रवार की देर रात को कृष छत पर टहलने के बाद से वापस लौटकर नहीं आया था। शनिवार की सुबह कृष का शव घर से करीब पांच सौ मीटर दूर पेड़ से लटका मिला था। परिजनों ने युवती के परिजनों पर हत्या कर शव को लटका देने का आरोप लगाकर हंगामा किया था। मौके पर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता, एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय समेत जाजमऊ थाने का फोर्स पहुंचा था और जांच पड़ताल की थी। पुलिस ने मृतक कृष के भाई की तहरीर पर युवती के परिजनों समेत आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। छबीलेपुरवा मोड़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने मृतक कृष की प्रेमिका अलशिफा उर्फ शिफा और उसके चचेरे भाई वसीम को सूचना के आधार पर छबीलेपुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि अलशिफा का किसी और बात करने को लेकर कृष से विवाद हो गया था। वहीं कृष के उसके घर पर मिलने जाने पर परिजनों में भी आक्रोश था। जिसके चलते उसे धमकाते भी थे। इसी से तंग आकर कृष ने आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में जो साक्ष्य मिले हैं। उनके आधार पर मुकदमे की हत्या की धारा को आत्महत्या के लिए उकसाने और गंभीर चोट पहुंचाने की धारा में तरमीम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।