प्रोटेक्शन अफसर बनने के लिए कल से आवेदन शुरू:RPSC ने निकाली थी 12 पदों पर वैकेंसी, 22 जनवरी लास्ट डेट

Dec 23, 2025 - 15:00
 0
प्रोटेक्शन अफसर बनने के लिए कल से आवेदन शुरू:RPSC ने निकाली थी 12 पदों पर वैकेंसी, 22 जनवरी लास्ट डेट
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई संरक्षण अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग) के 12 पदों पर भर्ती के लिए कल यानि 24 दिसंबर से आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए लास्ट डेट 22 जनवरी है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य जानकारी संबंधी डिटेल्ड सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में निश्चित समय पर सूचित कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक फैक्ट्री इंस्पेक्टर के 12 पदों पर आवेदन प्रोसेस जारी राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग में निरीक्षक- कारखाना एवं बॉयलर्स के 12 तथा निरीक्षक- कारखाना (रसायन) के 1 पद पर भर्ती के लिए आवेदन जारी है। इसकी लास्ट डेट 12 जनवरी है। ............. पढ़ें ये खबर भी.... असिस्टेंट प्रोफेसर के 3 सब्जेक्ट में सभी अभ्यर्थी फेल:कोई भी मिनिमम पासिंग मार्क्स हासिल नहीं कर पाए, RPSC ने निकाली थी 200 पदों पर भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सहायक आचार्य (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा 2024 के लिए धर्मशास्त्र, ज्योतिष फलित और यजुर्वेद विषयों का परिणाम जारी कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि इन पदों के लिए किसी भी अभ्यर्थी ने न्यूनतम पासिंग मार्क हासिल नहीं किया, जिससे कोई चयन नहीं हो सका। यह भर्ती 12 जनवरी 2024 को विभिन्न विषयों के कुल 200 पदों के लिए निकाली गई थी, और सितंबर 2024 में एग्जाम हुईं थी। पूरी खबर पढें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0