प्लेऑफ की चारों टीमें तय:मुंबई ने दिल्ली को हराकर बाहर किया; आज गुजरात 20 पॉइंट्स हासिल कर सकती है

May 22, 2025 - 07:00
 0
प्लेऑफ की चारों टीमें तय:मुंबई ने दिल्ली को हराकर बाहर किया; आज गुजरात 20 पॉइंट्स हासिल कर सकती है
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में ग्रुप स्टेज के 63 मैच खत्म होने के बाद ही प्लेऑफ की 4 टीमें मिल गईं। बुधवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ स्पॉट कन्फर्म की। इससे दिल्ली बाहर होने वाली छठी और आखिरी टीम बनी। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन... दिल्ली बाहर, मुंबई प्लेऑफ में बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए। दिल्ली ने 65 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, यहां से टीम 121 रन ही बना सकी और 59 रन से मुकाबला गंवा दिया। टॉप पर स्थिति मजबूत कर सकती है GT IPL में गुजरात टाइटंस का मैच लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा। गुजरात 12 मैचों में 9 जीत और 3 हार से 18 पॉइंट्स लेकर टॉप पर है। आज का मैच जीतकर टीम 20 पॉइंट्स के साथ टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी। GT को फिर अपने दम पर नंबर-1 पर बने रहने के लिए चेन्नई के खिलाफ आखिरी मैच भी जीतना पड़ेगा। लखनऊ बिगाड़ सकती है गुजरात का खेल लखनऊ सुपरजायंट्स प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। टीम के 12 मैचों में 5 जीत से 10 ही पॉइंट्स हैं। आज का मैच जीतकर LSG प्लेऑफ में तो नहीं पहुंचेगी, लेकिन गुजरात के नंबर-1 पर बने रहने की उम्मीदों को कम कर देगी। साई सुदर्शन टॉप स्कोरर गुजरात के साई सुदर्शन टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बने हुए हैं। उन्होंने 12 मैच में 617 रन बनाए हैं। शुभमन गिल 601 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। बुधवार को मुंबई के सूर्यकुमार यादव 73 रन बनाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए। उनके नाम 583 रन हो गए। प्रसिद्ध टॉप विकेट टेकर गुजरात के ही तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उनके नाम 12 मैचों में 21 विकेट हैं। चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद के भी 21 विकेट हैं। मुंबई के ट्रेंट बोल्ट 19 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए। पूरन टॉप सिक्स हिटर लखनऊ के निकोलस पूरन टूर्नामेंट के टॉप सिक्स हिटर बने हुए हैं। उनके नाम 12 मैचों में 35 छक्के हैं। मुंबई के सूर्यकुमार यादव 30 सिक्स लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए। राजस्थान के यशस्वी जायसवाल 28 सिक्स लगाकर तीसरे नंबर पर रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0