प्लेऑफ से पहले RCB के लिए अच्छी खबर:वापसी कर सकते हैं हेजलवुड, CSK के खिलाफ मैच से पहले चोटिलए हुए थे

May 23, 2025 - 16:00
 0
प्लेऑफ से पहले RCB के लिए अच्छी खबर:वापसी कर सकते हैं हेजलवुड, CSK के खिलाफ मैच से पहले चोटिलए हुए थे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड प्लेऑफ मैचों में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कंधे की चोट से उबरने के बाद WTC फाइनल की तैयारी कर रही ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ ब्रिस्बेन में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उनकी चोट में धीरे-धीरे सुधार दिख रहा है। इस सीजन में हेजलवुड का प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां उन्होंने दस मैचों में 17.27 की औसत से 18 विकेट लिए हैं। RCB प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है RCB प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है। अब तक खेले 12 मैचों में 8 जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। बेंगलुरु के 17 पॉइंट है, वह पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। लीग चरण में उनके दो मैच बचे हैं। शुक्रवार (23 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेलना है। 3 मई को चेन्नई के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे हेजलवुड IPL 2025 के सस्पेंड होने से पहले जोश हेजलवुड चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 3 मई को बेंगलुरु में खेले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। उस दौरान उनकी कंधे और साइड स्ट्रेन की चोट के बारे में पता चला था। 9 मई को IPL के सस्पेंड होने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे और 17 मई को फिर से IPL शुरू होने के बाद अपनी टीम बेंगलुरु से नहीं जुड़े हैं। हेजलवुड की वापसी WTC फाइनल के लिए भी महत्वपूर्ण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को ध्यान में रखते हुए भी हेजलवुड की वापसी महत्वपूर्ण है, जहां उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना तय माना जा रहा है। IPL फाइनल 3 जून को होगा, जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय बचेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 11 से 15 जून के बीच लॉर्डस में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। IPL के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों में ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी ही शामिल हैं। IPL का आखिरी लीग 27 मई खत्म हो जाएगा। हेजलवुड के अलावा जोश इंगलिस (पंजाब किंग्स) भी प्लेऑफ में शामिल होंगे। कप्तान पैट कमिंस और ट्रैविस हेड 25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपना सीजन समाप्त करेंगे। मिशेल स्टार्क IPL के फिर शुरू होने पर अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ नहीं जुड़े। मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर और ट्रैवलिंग रिजर्व ब्रेंडन डॉगेट वर्तमान में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। IPL से हुई थी हेजलवुड की वापसी हेजलवुड की IPL से वापसी हुई थी। वह पिछले साल के आखिर में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे। उनके मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। उसके बाद वह क्रिकेट से दूर थे। वहीं, इस साल के शुरुआत में श्रीलंका दौरे पर भी नहीं गए थे। वहीं फरवरी में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह टीम का हिस्सा नहीं थे। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान की PSL में DRS नहीं, टेक्नीशियन भारत के थे:तनाव के बीच घर लौट आए, अब वापस पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैच डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) के बिना खेले जाएंगे। इस तकनीक की आपूर्ति करने वाली तकनीशियन टीम लीग के फिर से शुरू होने के बाद पाकिस्तान वापस नहीं आई। तकनीकी टीम में अधिकांश लोग भारतीय नागरिक हैं। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0