फजलगंज में 25 हजार के इनामी से पुलिस की मुठभेड़:पैर में लगी गोली, ऑटो में सवारी बैठा कर की थी लूटपाट

Nov 30, 2025 - 03:00
 0
फजलगंज में 25 हजार के इनामी से पुलिस की मुठभेड़:पैर में लगी गोली, ऑटो में सवारी बैठा कर की थी लूटपाट
ऑटो में सवारी बैठा कर लूटपाट करने वाले गिरोह के 25 हजार इनामी को फजलगंज पुलिस ने शनिवार रात गोविंदपुरी पुल के नीचे एनकाउंटर में गिरफ्तार किया। इनामी के दो मेंबरों को पुलिस पहले की जेल भेज चुकी है। पुलिस ने शातिर के पास से तमंचा और बाइक बरामद की है। 13 अक्टूबर को चचेरे भाइयों संग की थी लूट प्रतापगढ़ के कोंडोर थाना के कटारी गांव निवासी शिवम शर्मा सुल्तानपुर के जुमुआई कवान गांव निवासी चचेरे भाई नीरज शर्मा के साथ सूरत में नौकरी करते हैं। 13 अक्टूबर को दोनों गांव से बस से फजलगंज उतरे थे, जहां चौराहे से शाम 7 बजे एक ऑटो रुका। जिसमें बैठ कर दोनो झकरकटी बस अड्डा जाने के लिए निकल पड़े । ऑटो में पहले से चालक व दो युवक बैठे थे, जिन्होंने क्रासिंग के पास चालक का नाम हिमांशु लेते हुए ऑटो रावतपुर की तरफ मोड़ने की बात कही। जब उन्होंने उससे गलत जाने की बात कही तो दोनों लोग जीटी रोड पर मारपीट करते हुए जेब से 10 हजार 500 रुपए व भाई के जेब से साढ़े छह हजार रुपए छीन लिए और ऑटो से उतार दिया। मामले में पीड़ित ने लूट व मारपीट समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। शातिर पर दर्ज हैं 7 मुकदमे एसीपी स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि मुकदमे के दो आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि तीसरा आरोपी गोविंद नगर निवासी करन है। उसके खिलाफ फजलगंज, चकेरी समेत थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोविंदपुरी पुल के नीचे आरोपी की घेराबंदी की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार अस्पताल में भर्ती कराया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0